जीवन में खुश रहना बहुत जरूरी है अगर आप अपने जीवन खुश रहते है तो आप किसी भी कार्य को एक नई ऊर्जा और उमंग के साथ करेंगे। वही अगर आप किसी भी कार्य को अधूरे मन से करते हैं तो इसका परिणाम भी अधूरा आता है। इसलिए जीवन में खुश रहना बहुत जरूरी है। आप खुश कैसे रह सकते है। इसके लिए आप मजेदार जोक्स अथवा फनी कविता पढ़ सकते हैं। तो दोस्तो आज हम आपको खुश करने के लिए ऐसे ही मजेदार कविता लेकर आए हैं। Best funny poem in hindi ।। Comedy poem in hindi ।। Funny poem आज के स्टूडेंट्स - funny poem in hindi दो पन्नो की कापी लेकर कालेज पढ़ने जाते हैं, रास्ते में मिल गये यार तो, थियेटर में घुस जाते हैं। टेरीकाट का पैंट देख लो, चश्मा आखों पर होगा, व्हाइट शर्ट, रंगीन सूट, रुमाल मलमल का होगा। लंच समय में बाहर जाकर, नम्बर दस सुलगाते है, मुख में दबा पान का बीड़ा, चौराहे पर जाते हैं। मां-बाप फूंके पैसा शौक नए फरमाते हैं, यार दोस्तो को संग लेकर रोज घूमने जाते हैं। लिखे खाक नही, पर फर्स्ट की आस लगाते हैं, परीक्षाफल को देख झटपट, घर से भाग जाते हैं। होकर निराश अभिभावक तब पेपर में ऐड छपवाते है, हो जहां कही भी तुम, आ
today prerna
todayprerna.com blog me apko motivational story, health tips, lifestyle, motivational quotes, Anmol Vachan, Gautam Buddha story, education, essay, etc se sambndhit post aap sabhi Ko samay samay per milti rahegi thank you