सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

वीर्य में शुक्राणु बढ़ाने का सबसे आसान घरेलू उपचार-virya badhane ke upay in hindi



sperm kaise badhaye ।। sperm count kaise badhaye ।। shukranu kaise badhaye ।। virya kaise badhaye kya khaye ।। Sperm problem in hindi।। virya badhane ke upay


वीर्य बढ़ाने के देसी नुस्खे अपनाकर पुरुष अपनी नपुंसकता सम्बन्धी समश्या को दूर कर सकते है ज्यादातर लोग ये जानना चाहते है कि वीर्य कैसे बढ़ाये तो इसका सीधा सा जवाब है ।इस समश्या से परेशान पुरुष को विशेष रूप से वीर्य बढ़ाने के लिए देसी उपाय और तरीके उपयोग करने की आवश्यकता है। देसी नुस्खे असरदार होने के साथ -साथ इसका कोई भी दुष्प्रभाव नहीं होता है, और यह पूरी तरह से सुरक्षित होता है।
आज हम आपको दो घरेलू नुस्खे को बताएँगे जिसका उपयोग करने से चमत्कारी लाभ मिलता है।

(1)  लौंग  - ऐसे कोई भी पुरुष जिनके वीर्य में शुक्राणु नहीं बनते है तो उनकी सबसे अच्छी और सस्ती दावा है लौंग का पानी अब बात आती है कि लौंग का पानी कैसे बनाये। 
तो इसको बनाने के लिए दो ग्लास पानी लेकर इसे इसे गैस पर उबलने के लिए रख दे और जब पानी गर्म हो जाय तब उसमें 4 से 5 लौंग कूट कर दाल दे और इसे ढक कर 10 से 15 मिनट तक उबालें और इसके बाद पानी को छान कर चार भाग कर ले और इसे हर तीन घण्टे बाद सेवन करे

इसके अलावा लौंग का तेल भी शुक्राणु बढ़ाने का असरदार इलाज है लौंग का तेल बाजार में आता है लौंग के तेल को इस प्रकार उपयोग करना चाहिए 1 बून्द लौंग का तेल गर्म पानी में डालकर पिना चाहिए इससे भी आपको अच्छा लाभ होगा।

(2) चुना - वीर्य में शुक्राणु की संख्या बढ़ाने का एक और सबसे सस्ती दवा है। जो वीर्य कमी की समस्या को दूर करता है। वह दावा है, चुना यह जो पान में चुना मिला कर खाया जाता है बस वही चुना शुक्राणु बढ़ाने का सबसे सस्ती दवा है।
इसे हम गेंहू के दाने के बराबर लेकर इसे आप दही में या गर्म पानी में मिला कर सेवन कर सकते है ।
अगर आप इसे गन्ने के रस में मिला कर पिएंगे तो इसका और अच्छा परिणाम मिलेगा। चुना गेंहू के दाने के बराबर गन्ने का रस आधा ग्लास में मिला कर सेवन करने से अच्छा परिणाम मिलता है।
नोट-  यहाँ पर चुना विधि का उपयोग उन लोगो को नही करना चाहिए जो पथरी रोग से पीङित हो अथवा कभी पथरी रोग हुआ हो उन लोगो  को इसका प्रयोग नही करना चाहिए।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जीवन बदल देने वाली प्रेरणा दायक विचार

जितने भी महान लोग हुए है वह कोई अलग कार्य नही करते है, बस वह अपने कार्य को अलग तरीके से करते है, इसलिए उनको सफलता मिलती है। आज ऐसे ही महान लोगो के द्वारा बताए गये (motivational quotes) मोटिवेशनल कोट्स आप सभी के साथ शेयर कर रहे है।कोई भी लक्ष्य को हासिल करने के लिए आपको सिर्फ दो चीजें चाहिए पहला तो दृढ़ संकल्प और दूसरा कभी न टूटने वाला हौसला। लेकिन संघर्ष के रास्ते में जब आपका हौसला कमजोर पड़ने लगे तो उस समय आपको ऐसी जरूरत होती है जो की आपको एक बार फिर से उठकर खड़े होने की प्रेरणा दे। इसलिए आज हम आपको ऐसी ही सफल और महान लोगे के द्वारा दिए गए सफलता के कुछ ऐसे मंत्र को बताने वाले है । जिन्हें आप अपने मुश्किल समय में अपनी ताकत बना कर खुद को आगे बढने के लिए प्रेरित कर सकते है। प्रेरणा देने वाले विचार ।। prernadayak vichar ।। prernadayak status ।। prernadayak suvichar ।। hindi status for life  “ कामयाब होने के लोए निरंतर सीखते रहे। सिखने से ही आप अपनी क्षमताओं को पहचान सकते है।” “ ख़ुशी के लिए काम करोगे तो ख़ुशी नही मिलेगी लेकिन खुश होकर काम करोगे तो ख़ुशी जरूर मिलेगी।” “भाग्य साहसी का स

सभी को हंसाने वाली मजेदार हास्य कविता - kavita hasya in hindi

जीवन में खुश रहना बहुत जरूरी है, जब हम खुश रहते हैं तो हम फ्री माइंड से किसी भी कार्य को करते हैं। वही जब हम दुखी रहते हैं तो हम किसी भी कार्य को अधूरे मन से करते हैं। इसलिए किसी ने कहा है कि, खुशी के लिए काम करोगे तो खुशी नहीं मिलेगी, “लेकिन खुश होकर काम करोगे तो खुशी जरूर मिलेगी”  अब बात आती हैं की खुश कैसे रहे, खुश रहने के लिए आप हास्य कविता funny poem या funny quotes पढ़ सकते हैं। जिससे आप हमेशा खुश रह सकते हैं। इसलिए आज हम आपके लिए खुश करने वाली कुछ हास्य कविता आपके साथ शेयर कर रहे हैं। hasya kavita।। Hasya kavita in hindi for students ।। hasya kavita hindi  hindi hasya kavita ।। hasya kavita for kids ।। Comedy poem in hindi जय बाबा ज्ञान गुर सागर मम्मी हंसती रोते फादर। योगी बाबा जोगी दूर करो पैसे की तंगी। लंकेश्वर भए सब कुछ जाना घुस खोरों से हमे बचाना। भूत पिशाच समीप नहीं आवै पिक्चर की तब बात सुनावै। सब सुख लहै तुम्हारी सरना, मार-पीट से कभी न डरना। सुबह सवेरे ही यह आये भोंपू-भोपू शोर मचाये। जब आप कहे तब सब लोक उजागर रसगुल्ले से भर दो सागर। बाबा अतुलित बल थामा पंक्चर बनाये सब नेता

लघु साहसिक कहानियाँ हिंदी में - Short adventure stories in hindi

  Hindi Short Adventure Stories of Class 7 ।।  Sahas kahani in hindi नमस्कार मित्रो स्वागत है हमारे ब्लॉग पर आज हम आपके लिए लघु साहसिक कहानी लेकर आए हैं। जिसे पढ़ने से आपमें एक सकारातमक ऊर्जा का संचार होगा। मित्रो हम सभी के जीवन में कुछ न कुछ परेशानियाँ आती हैं। लेकिन उस समस्या के समय जो लोग धैर्य से काम करते हैं। वहीं लोग जीवन में आगे बढ़ते हैं। श्रुति की समझदारी प्रेरणा दायक कहानी  best short story in hindi श्रुति एक पुलिस अधिकारी की बेटी थी। वह पढ़ने में काफी तेज थी तथा कक्षा में हमेशा प्रथम आती थी। उसके पिता सरकारी आवास न मिलने के कारण शहर के छोर पर किराए के मकान में रहते थे। वहीं पास में झुग्गी बस्ती थी जहां बहुत से गरीब परिवार रहते थे। वे सब मेहनत मजदूरी करके अपना जीवन यापन करते थे। इसी झुग्गी की एक महिला श्रुति के घर में काम करने आती थी। उसकी दस साल की एक लड़की थी जिसका नाम अंजू था। अंजू अक्सर अपनी मां के साथ श्रुति के घर पर आती थी। अंजू श्रुति के घर उसके साथ खेलती थी। इसलिए अंजू, श्रुति की सहेली बन गई थी। एक दिन श्रुति ने अंजू के स्कूल न जाने का कारण पूछा तो अंजू ने बताया की गर