दोस्तो आज हम आपके लिए जीवन से जुड़ी चार लाइन की कविता लेकर आए हैं। उम्मीद करता हूं कि यह आपके जीवन में एक नई ऊर्जा और उमंग लाए। दोस्तो यह कविता poetry आपको पसंद आए तो comment जरूर करें और हां इसे अधिक से अधिक लोगों तक शेयर जरूर करें धन्यवाद।
ऊर्जावान कविता चार लाइन में - urjavan kavita 4 lines
“जीवन एक चुनौती है
हमेशा स्वीकार कीजिए
संघर्ष कठिनाइयों से जूझते हुए
निरन्तर मेहनत बेशुमार कीजिए”
चार लाइन की प्रेरणा दायक कविता - 4 lines inspirational poem in hindi
“इस तरह न कमाओ कि पाप हो जाए
इस तरह न बोलो की क्लेश हो जाए
इस तरह न खर्च करो कि कर्ज हो जाए
इस तरह न चलो की देर हो जाए”
दोस्ती पर चार लाइन की कविता - 4 line friendship poem poetry in hindi
कुछ रिश्ते खुदा बनाते हैं,
कुछ रिश्ते लोग बनाते हैं,
पर दोस्त बिना रिश्ते के,
हर रिश्ते को निभाते हैं।
रिश्ते पर चार लाइन की कविता - 4 line poem in hindi for family
मोटिवेशनल कवित चार लाइन में - motivational 4 lines poetry in hindi
“सकारात्मक सोचिए
आपकी जिंदगी बदल जायेगी
जीवन अंधकार में है
थोड़ी सी रोशनी मिल जाएगी”
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें