Hindi comedian jokes : दोस्तो जीवन में प्रसन्न रहना बहुत जरूरी है, जब आप खुश रहेंगे तो अपने अंदर अच्छे हार्मोंस श्राव होगा। वही आप दुखी होंगे तो आपमें बैड हार्मोंस का श्राव होगा। जब अच्छा हार्मोंस का श्राव होगा तो आपके जीवन पर अच्छा पर अच्छा प्रभाव डालेगा। वही जब बुरा हार्मोंस श्राव होगा तो बुरा असर डालेगा। इसलिए खुश रहना बहुत जरूरी है। जब आप खुश रहेंगे तो आप सभी कार्य को पूरी ऊर्जा और प्रसन्नता से करेंगे।
तो दोस्तो आपको खुश करने के लिए आज हम आपके लिए funny jokes लेकर आए हैं, जो आपका सारा तनाव दूर कर देगी।
1. भगेलू ने घूरे से कहा - यार ऐसा होटल बताओ जहां पर खाना फ्री में मिलता हो।
घूरे ने कहा - जेल मुफ्त का होटल है यार।
2. अभिषेक - आज मेरी बकरी ने पहला अण्डा दिया है।
सुजीत - बकरी अण्डा कैसे दे सकती है।
अभिषेक - अरे यार मैंने अपनी मुर्गी का नाम रखा है।
3. आकाश की रोटी के ऊपर से चूहा गुजर गया।
आकाश (अंकित से) - अब ये रोटी नहीं खाऊंगा।
अंकित - खा ले यार चूहे ने कौन-सी चप्पल पहनी हुई थी।
4. अध्यापक - शाबास दीपक, मुझे खुशी है तुमने इतने अच्छे अंक लिये। आगे भी ऐसा करना।
दीपक - अच्छा सर, पर आप भी परचे भाई साहब के प्रेस में ही छपवाते रहियेगा।
5. डाक्टर मरीज से - कल्लू आपकी एक किडनी फेल हो गई है। कल्लू पहले तो बहुत रोया और आसू पोछते हुए बोला डाक्टर! कितने नम्बर से।