प्रेरणा दायक कविता - prernadayak kavita

प्रेरणा दायक कविता हम सभी के जीवन में एक मार्गदर्शन का कार्य करती है। प्रेरणा दायक कविता पढ़ने से हमारे अंदर एक नई ऊर्जा का संचार होता है। इसलिए अधिक से अधिक प्रेरणा दायक कविता पढ़नी चाहिए। जिससे हमारे अंदर एक नई ऊर्जा बनी रहेगी और इस प्रकार हम अपने लक्ष्य को आसानी से हासिल कर सकते हैं।

Motivational poem in hindi

प्रेरणादायक hindi कविता। Motivational poem in hindi ।। Inspirational poem in hindi ।। Prernadayak kavita 


सकारात्मक सोचिए - prerna dayak kavita in hindi


सकारात्मक सोचिए 

आपकी जिंदगी बदल जायेगी 

जीवन अंधकार में है 

 थोड़ी सी रोशनी मिल जाएगी।


उस रोशनी में

एक नई राह नजर आएगी 

निराशा को भूलकर 

आशा की जोत जलाइये,

नफरत, ईर्ष्या, अहंकार को भूलकर,

प्यार का सागर बहाइए 

सकारात्मक सोचिए आपकी जिंदगी बदल जायेगी। 



मंजिल तुम्हे मिलेगी - inspirational poem in hindi


 चलना संभल कर डगर पे पग डगमगा न जाये,

मंजिल तुम्हे मिलेगी, बढ़ता कदम ही जाये।

सागर-सा गहरा दिल हो, पर्वत-सा ऊंचा सीना,

संघर्षशील जीवन में चमको, बनकर तुम नगीना।

सौहार्द हो दिलों में सब प्रेम को बहाये,

जिज्ञासा है ज्ञान दीपक जिसमे इसे जलाया।

मिट जाये उसके दिल से अज्ञानता की छाया,

साकार होंगे सपने, कर्तव्य करता जाये। 

वैराग्य की निशा को पीछे तू छोड़ दो,

तुममें असीम बल है दरिया को मोड़ दो।

पुरुषार्थ तेरा सम्भल जीवन में जगमगाये,

तप त्याग और संयम तेरे काम आयेगा।

खोया समय जो व्यर्थ में तो पछतायेगा,

कर लो समय की पूजा जीवन सफल हो जाएगा।


दोस्तो यह प्रेरणा दायक कविता आपको पसंद आया हो तो इसे अधिक से अधिक लोगों को शेयर जरूर करे धन्यवाद!


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.