2 लाइन स्टेटस इन हिंदी लाइफ - 2 line Positive Status in Hindi with life status in hindi

hindi status on life, motivational status in hindi, hindi status, whatsapp status in hindi, hindi status on life, two line status in hindi on life ।। two line status in hindi on life two line shayari in hindi on life ।।Anmol vachan status in hindi  - अनमोल वचन सुविचार इन हिंदी



अगर आप इन प्रेरणा दायक status Anmol vachan को पढ़कर अपने जीवन में फालो करते है, तो आप देखेंगे कि आपमें एक नई ऊर्जा और सकारात्मक सोच का संचार होगा जिससे आप अपने लक्ष्य को आसानी से प्राप्त कर सकते है।

अगर आप अकसर शंकाओं से घिरे रहते है, और कोई भी निर्णय लेने में हिचकिचाते है या फिर खुद पर भरोसा नही रहने के कारण कोई पहल नही कर पाते तो इसका मतलब है आपको खुद को मजबूत बनाने की जरूरत है। कैसे कोई भी पल आता है जब खुद का विश्वास डगमगाने लगता है। ऐसे में जरूरत होती है, कुछ ऐसे बदलाओ जो आपको अंदर से मजबूत बनाये और आपको अलग पहचान दे। आज आपको ऐसी ही प्रेरणा दायक अनमोल वचन शेयर कर रहे है, जिसे पढ़ने से आपके अंदर एक नई ऊर्जा का संचार होगा जिससे आप अपने लक्ष्य को आसानी से प्राप्त कर सके।




“क्रोध बुद्धि को खा जाता है”
“घमण्ड ज्ञान को खा जाता है”





“रिश्वत इंसान को खा जाता है”
“ईर्ष्या विकास को खा जाता है”






“शील न हो तो ज्ञान व्यर्थ है”
“दया न हो तो हृदय व्यर्थ है”





“प्रेम न हो तो रिश्ता व्यर्थ है”
“संगीत न हो तो गीत व्यर्थ है”





“हार न हो तो जीत व्यर्थ है”
“भूख न हो तो भोजन व्यर्थ है”




  
“परिश्रम वह चाभी है जो मुश्किलों के ताले खोल देती है।        


 
  “जो समय बर्बाद करता है, समय उसे बर्बाद कर देता है।”




“विजय उसकी होती है जो विजयी होने का साहस रखता है।”



“अगर आत्म सम्मान चाहते हो तो दूसरों का सम्मान करो।”





“अपनी गलती को स्वीकार लेना महान गुण है।”






“अहिंसा सबसे बङा पुण्य है और दूसरों की बुराई करना सबसे बङा पाप।”





“संतोष ही सबसे बङा सुख है उससे बङा संसार में कुछ नही है।”




“‌इंसान अपने दुःखो से उतना दुःखी नही होता जितना दुसरो के सुखों से दुःखी होता है।”




“लोग गुरु को तो मानते लेकिन गुरु की बातो को नही मानते उनके दुःखो का कारण यही है।”




“गुरु की शिक्षा ही जीवन को सफल बनाते है।”






“बुराई के बारे में सोचना बुराई से बुरा होता है।”




“देकर भूल जाओ किन्तु लेकर कभी न भूलो।”




“सफल व्यक्ति की सफलता का रहस्य है स्वयं पर नियंत्रण रखना।”



“असफलता का मुख्य कारण है बुरी आदते।”






“आत्म संयम के बिना सफलता मिल नहीं सकती।”





“जब आदमी क्रोध में आ जाता है तो समझो पागल हो गया है।”





 “निरंतरता व उद्देश्य पर कड़ी नजर ही आपको शानदार सफलता का वाहक बनाती है।”




“दिखावा में हर काम गड़बड़ होता है।”





“अगर आपमें हौसला और हिम्मत है तो कोई भी जंग आसानी से जीत सकते है।”





“निराशा मृत्यु से ज्यादा खतरनाक होती है।”






“जीवन एक कहानी के समान है,कितनी लम्बी है, नहीं वरन कितनी अच्छी है यह विचारणीय है।”


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.