सभी को हंसाने वाली मजेदार हास्य कविता - kavita hasya in hindi

hasya kavita







जीवन में खुश रहना बहुत जरूरी है, जब हम खुश रहते हैं तो हम फ्री माइंड से किसी भी कार्य को करते हैं। वही जब हम दुखी रहते हैं तो हम किसी भी कार्य को अधूरे मन से करते हैं। इसलिए किसी ने कहा है कि, खुशी के लिए काम करोगे तो खुशी नहीं मिलेगी, “लेकिन खुश होकर काम करोगे तो खुशी जरूर मिलेगी” 

अब बात आती हैं की खुश कैसे रहे, खुश रहने के लिए आप हास्य कविता funny poem या funny quotes पढ़ सकते हैं। जिससे आप हमेशा खुश रह सकते हैं। इसलिए आज हम आपके लिए खुश करने वाली कुछ हास्य कविता आपके साथ शेयर कर रहे हैं।


hasya kavita।। Hasya kavita in hindi for students ।। hasya kavita hindi  hindi hasya kavita ।। hasya kavita for kids ।। Comedy poem in hindi ।। short hasya kavita in hindi ।। short hasya kavita in hindi


जय बाबा ज्ञान गुर सागर
मम्मी हंसती रोते फादर।
योगी बाबा जोगी
दूर करो पैसे की तंगी।

लंकेश्वर भए सब कुछ जाना
घुस खोरों से हमे बचाना।
भूत पिशाच समीप नहीं आवै
पिक्चर की तब बात सुनावै।

सब सुख लहै तुम्हारी सरना,
मार-पीट से कभी न डरना।
सुबह सवेरे ही यह आये
भोंपू-भोपू शोर मचाये।

जब आप कहे तब सब लोक उजागर
रसगुल्ले से भर दो सागर।
बाबा अतुलित बल थामा
पंक्चर बनाये सब नेता पारेता।

प्रभु डायमंड अभी तक मेले नही माही
फेल हो गये अचरज नाही।


Hasya kavita ।। Funny kavita ।। Hasya kavita in hindi ।। Short funny poem in hindi


अपनो ने मुझको मारा,
गैरो में कहा दम था,
मेरी हड्डी भी टूटी वही,
जहां अस्पताल बंद था।

मुझे एम्बुलेंस में बिठाया,
जिसका पेट्रोल खत्म था,
मैं रिक्से पे लाया गया,
क्योंकि उसका किराया कम था।

मुझे डॉक्टरों ने उठाया, 
नर्सों में कहा दम था,
मुझे बिस्तर पर लिटाया गया,
जिसके नीचे बम था।

मुझे बम से उड़ाया,
गोली में कहा दम था,
मुझे अपनो ने मारा,
गैरो में कहा दम था।

hasya kavita hindi । hindi hasya kavita ।। hasya kavita ।। hasya vyang


देश तबाह है, नेता से।
बाप तबाह है, बेटा से।।
नाक तबाह है, सेन्ट से।
लेडिज तबाह है, जेन्ट से।

गरीब तबाह है, जाड़ा से।
मजदूर तबाह है, भाड़ा से।।
बेटी तबाह है, फैशन से।
टैंक तबाह है, बारूद से।।

सड़क तबाह है, टैक्स से।
पुलिस तबाह है, वर्दी से।।
जनता तबाह है, गुंडागर्दी से।
बच्चे तबाह है, मोबाइल से।

मास्टर तबाह है, पिटाई से।
मुंह तबाह है, खाने से।।
पेट तबाह है, पचाने से।
बांध तबाह है, सरिता से।।

कवि तबाह है, कविता से।
डाक्टर तबाह है, आला से।
 मंत्री तबाह है घोटाला से।।



हास्य कविता । Hasya Kavita exam time 

इतिहास का पेपर था उस दिन,
चिंता से हृदय धडक रहा था।

जो प्रश्न मैने याद किए,
उनमें से आधे याद हुए।

स्कूल पहुंचते-पहुंचते यादों से,
वे भी सहसा लुप्त हुए।

जो सीट दिखाई दी खाली,
उस पर ही डर कर जा बैठा था।

एक निरीक्षक कमरे में वह छात्र आया,
झल्लाया- सा तू इस सीट पर।

क्यों बैठा? ये मेरी सीट है मैं,
उझलता एक गेंद सा।

जो बेंच द्वारा कैच हुआ,
जब प्रश्न पत्र आया मेरे आगे।

मैं भीग गया पसीने से,
बस मैंने उत्तर पेपर पर।

कलम कुल्हाड़ी दे मारी,
और कुछ ही घंटो में प्रश्नों के वारे-
न्यारे कर डाले।




Desh ki halat par kavita । funny kavita in hindi । short hasya kavita in hindi


जहां पैसे से डिग्री बिकती,
वहा मरि मरि पढिके का होई।

जहां पैसे की कीमत सब कुछ,
वहा नाक रगड़ के का होई।

जहां भाई-भतीजा वाद चले,
वहा मेहनत करिके का होई।

जहां रात-दिन बिजली जलती,
वहा दीप के झील-मिल का होई।

जहां बड़े-बड़े उधोग लगे,
वहा टूटपूजियत के का होई।

जहां हर पल बम के गोला गिरे,
वहा शांति कपोल के का होई।

जहां रक्षक ही सब भक्षक है,
वहा न्याय व्यवस्था का होई।

जहां स्वार्थ-नीति ही सर्वोपरी हो,
वहा देश की हालत का होई।


मानीटर - hasya kavita for students । 


जब जो बने क्लास मानीटर,
तब अपनी है शान दिखाते।

आता जाता खाक नही,
पर अपना है रौब जमाते।

जब कक्षा खाली होती,
तब खुद टीचर बन जाते।

आधी चाक मेज पर रखते,
आधा घर लेकर जाते।

उनका नाम तुरंत लिख लेते,
जो बालक सोर मचाते।

अध्यापक जी के आने पर,
फौरन उनको स्लिप पकडाते।

आता जाता खाक नही, 
पर है मानीटर कहलाते।



Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.