वास्तव में देखे तो परम शांति हमे सत्य और नैतिकता का मार्ग ही देता है। अगर आप अपने जीवन को सुखमय और समस्याओं से मुक्त करना चाहते हैं तो, आप सत्य बोलना शुरू कर दे। लोग एक झूठ छुपाने के लिए कई झूठ बोलने लगते हैं, जिससे वह कई समस्याओं में फस जाते हैं। इसलिए काम बोले लेकिन सत्य बोले, इसी से जुड़ी कुछ प्रेरणा दायक अनमोल वचन आपके साथ शेयर कर रहा हूं। आशा करता हूं कि यह आपको जरूर पसंद आएगा।
“यदि आप बोलना चाहते हैं तो सत्य बोले”
“यदि आप चलना चाहते हैं तो, सेवा के मार्ग पर चले”
“यदि आप लेना चाहते है, तो ज्ञान ले”
“यदि आप रखना चाहते हैं, तो इज्जत रखे”
“यदि आप फेकना चाहते है, तो ईर्ष्या फेके”
“यदि आप ढूंढना चाहते हैं, तो अपनी बुराइयों को ढूंढे ”
“यदि आप किसी से लगाव रखवा चाहते हैं, तो प्रभु की भक्ति में करे”
“यदि आप जीवन में कुछ बनना चाहते हैं, तो प्रिय बने”
“यदि आप गिरना चाहते हैं, तो अभिमान के शिखर से गिरे”
“यदि आप उठना चाहते हैं, तो अभिमान से ऊपर उठे”
“यदि आप रोना चाहते हैं, तो दूसरो के दुख पर रोये”
“यदि आप हंसना चाहते हैं, तो मुसीबत में हंसे”
दोस्त यह प्रेरणा दायक कोट्स motivational quotes आपको पसंद आया हो तो इसे अधिक से अधिक लोगों तक शेयर जरूर करे धन्यवाद।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें