स्टेटस हिंदी लाइफ attitude । attitude status in hindi

लाइफ एक यात्रा है, इसे अपने अंदाज और अपने अनुसार जिए। आपको अच्छा कहने वाले कम, भला बुरा कहने वाले बहुत मिलेंगे। लेकिन आप उनकी बातो को नजरंदाज करके बस आप अपने लक्ष्य की ओर अग्रसर रहे।

दोस्तो लाइफ से जुड़ी कुछ प्रेरणा दायक attitute stauts आपके साथ शेयर कर रहा है। आशा करता हूं कि यह आपको जरूर पसंद आएगा।



“कर्मवीर केवल कर्मरथ रहते हैं ज्यादा सोचते नही”




“प्रचंड वायु में भी पहाड विचलित नहीं होते”




“भाग्य साहसी का साथ देता है”



“अपनी शक्तियों पर भरोसा करने वाले कभी भी असफल नहीं होते हैं”



“वक्त को देखते हुए रुका हूं, इसका यह मतलब नहीं कि झुका हूं”



“सब कहते थे कि तुझमें वह काबिलियत कहा, लो आज मैं इतनी बुलंदी पर हूं कि अब मेरे सामने कोई नहीं है”



“हम तो मुड्डी है जो दिल करता है वही करते हैं”


दोस्तो जीवन में वही आगे बढ़ते हैं, जो अपनी दिल की सुनते हैं। आप जितने लोगो के पास जाएंगे लोग अलग अलग ज्ञान देंगे, आप सभी की बातो को फॉलो नही कर सकते। 

इसलिए आप वही करे जो आप को अच्छा लगे, जब आप अपने किसी भी कार्य को पूरी दृण इच्छाशक्ति और पूरी मन से करेंगे तो आप निश्चित ही जल्दी सफल होने।

दोस्तो यह प्रेरणा दायक staut आपको पसंद आया हो तो, इसे अधिक से अधिक लोगों को शेयर जरूर करें धन्यवाद।


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.