साहित्य समाज का दर्पण होता है, क्योंकि समाज में जो कुछ हो रहा होता है, लेखक अपने लेखन के माध्यम रचना का निर्माण करता है। इसलिए आप सामाजिक ज्ञान प्राप्त करने के लिए अधिक से अधिक कहानी या फिर कविता पढ़ना चाहिए। ताकि उनको अधिक से अधिक सामाजिक ज्ञान प्राप्त हो सके।
कुदरत से सीखो - beautiful poem in hindi for nechure
कुदरत से सीखो जीना
कैसे खाना कैसे पीना
छोटी सी चिड़िया को देखो
दिनभर मेहनत करती हैं
छोटे छोटे दानों से वह
अपनों का पेट भरती हैं।
कुदरत से सीखो जीना
कैसे खाना कैसे पीना
ऊंचे पेड़ों को देखो
छाया हमको देते है
तेज चटकते धूप को वह
अकेले ही सह लेते हैं
कुदरत से सीखो जीना
कैसे खाना कैसे पीना।
दिया - short hindi poem for kids ।। Hindi Poetry for children
हाथ की लकीरें - short motivational poem for sad person
बोल सको तो मीठा बोलो । Beautiful poem in hindi for life
बोल सको तो मीठा बोलो
कटु बोलना मत सीखो
बना सको तो राह बनाओ
पथ से भटकना मत सीखो
कमा सको तो पुण्य कमाओ
पाप कमाना मत सीखो
लगा सको तो बाग लगाओ
आग लगाना मत सीखो।
प्यार पर सुंदर कविता - short love poetry in hindi
दोस्तो यह सुंदर कविता आपको पसंद आया हो तो इसे अधिक से अधिक लोगों तक शेयर जरूर करे धन्यवाद।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें