सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

बाल कविता । hindi poem for class 1

 



hindi kavita for class 1 । class 8 hindi chapter 1 poem । Motivational poem in hindi for children 


बच्चे उस कच्ची मिट्टी के समान होते हैं, जिसे आप कोई भी रूप और आकार दे सकते हैं। इसलिए बहुत जरूरी होता है कि, बच्चो में अच्छे संस्कार और व्यवहारिक ज्ञान का विकास हो। 
बच्चो में अच्छे ज्ञान और अच्छे संस्कार को विकसित करने के लिए आप उन्हें अच्छी बाते और प्रेरणा दायक विचार या फिर प्रेरणा दायक बाल कविता के माध्यम से विकसित कर सकते हैं।
इसी से सम्बन्धी आज हम आपके लिए बाल कविता लेकर आए हैं, आशा करता हूं कि यह आपको जरूर पसंद आएगा।


बच्चों अब तुम विद्या पढ़ लो,

उन्नति की चोटी पर चढ़ लो,

विद्या पढ़कर सुख पाओगे,

नहीं पढ़ोगे दुःख पाओगे।


विद्या कभी न चोर चुरावे।

भाई हिस्सा बांट न पावे,

राजा छीन सके न विद्या,

उत्तम धन कहलाये विद्या।


जिनकी पूंजी विद्या धन की,

राजा करता इज्जत उनकी,

जिनके पास विद्या नहीं है,

उसके सुख का आस नहीं है।


विद्या की महिमा है भारी, 

यह सम्पत्ति है सभी की प्यारी,

बच्चों पढ़ने में मुंह खोलो,

विद्या माता की जय बोलो।


Motivational poem in hindi for students ।। Hindi poem for children । Bal kavita 


क्षमा करना सीखो, दण्ड देना नही।
उपकार करना सीखो, शक करना नही।

मनुष्य बनना सीखो, भगवान बनना नही।
पुजारी बनना सीखो, चापलूस बनना नही।

सत्य बोलना सीखो, असत्य बोलना नहीं।
निडर बनना सीखो, कायर बनना नही।

घर बनाना सीखो, उजाड़ा नही।
जिंदगी बनाना सीखो, बिगाडना नही।
फूल बनना सीखो, कांटा बनना नही।


दोस्तो यह प्रेरणा दायक बाल कविता आपको पसंद आया हो तो इसे अधिक से अधिक लोगों को शेयर जरूर करें धन्यवाद।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जीवन बदल देने वाली प्रेरणा दायक विचार

जितने भी महान लोग हुए है वह कोई अलग कार्य नही करते है, बस वह अपने कार्य को अलग तरीके से करते है, इसलिए उनको सफलता मिलती है। आज ऐसे ही महान लोगो के द्वारा बताए गये (motivational quotes) मोटिवेशनल कोट्स आप सभी के साथ शेयर कर रहे है।कोई भी लक्ष्य को हासिल करने के लिए आपको सिर्फ दो चीजें चाहिए पहला तो दृढ़ संकल्प और दूसरा कभी न टूटने वाला हौसला। लेकिन संघर्ष के रास्ते में जब आपका हौसला कमजोर पड़ने लगे तो उस समय आपको ऐसी जरूरत होती है जो की आपको एक बार फिर से उठकर खड़े होने की प्रेरणा दे। इसलिए आज हम आपको ऐसी ही सफल और महान लोगे के द्वारा दिए गए सफलता के कुछ ऐसे मंत्र को बताने वाले है । जिन्हें आप अपने मुश्किल समय में अपनी ताकत बना कर खुद को आगे बढने के लिए प्रेरित कर सकते है। प्रेरणा देने वाले विचार ।। prernadayak vichar ।। prernadayak status ।। prernadayak suvichar ।। hindi status for life  “ कामयाब होने के लोए निरंतर सीखते रहे। सिखने से ही आप अपनी क्षमताओं को पहचान सकते है।” “ ख़ुशी के लिए काम करोगे तो ख़ुशी नही मिलेगी लेकिन खुश होकर काम करोगे तो ख़ुशी जरूर मिलेगी।” “भाग्य साहसी का स

सभी को हंसाने वाली मजेदार हास्य कविता - kavita hasya in hindi

जीवन में खुश रहना बहुत जरूरी है, जब हम खुश रहते हैं तो हम फ्री माइंड से किसी भी कार्य को करते हैं। वही जब हम दुखी रहते हैं तो हम किसी भी कार्य को अधूरे मन से करते हैं। इसलिए किसी ने कहा है कि, खुशी के लिए काम करोगे तो खुशी नहीं मिलेगी, “लेकिन खुश होकर काम करोगे तो खुशी जरूर मिलेगी”  अब बात आती हैं की खुश कैसे रहे, खुश रहने के लिए आप हास्य कविता funny poem या funny quotes पढ़ सकते हैं। जिससे आप हमेशा खुश रह सकते हैं। इसलिए आज हम आपके लिए खुश करने वाली कुछ हास्य कविता आपके साथ शेयर कर रहे हैं। hasya kavita।। Hasya kavita in hindi for students ।। hasya kavita hindi  hindi hasya kavita ।। hasya kavita for kids ।। Comedy poem in hindi जय बाबा ज्ञान गुर सागर मम्मी हंसती रोते फादर। योगी बाबा जोगी दूर करो पैसे की तंगी। लंकेश्वर भए सब कुछ जाना घुस खोरों से हमे बचाना। भूत पिशाच समीप नहीं आवै पिक्चर की तब बात सुनावै। सब सुख लहै तुम्हारी सरना, मार-पीट से कभी न डरना। सुबह सवेरे ही यह आये भोंपू-भोपू शोर मचाये। जब आप कहे तब सब लोक उजागर रसगुल्ले से भर दो सागर। बाबा अतुलित बल थामा पंक्चर बनाये सब नेता

लघु साहसिक कहानियाँ हिंदी में - Short adventure stories in hindi

  Hindi Short Adventure Stories of Class 7 ।।  Sahas kahani in hindi नमस्कार मित्रो स्वागत है हमारे ब्लॉग पर आज हम आपके लिए लघु साहसिक कहानी लेकर आए हैं। जिसे पढ़ने से आपमें एक सकारातमक ऊर्जा का संचार होगा। मित्रो हम सभी के जीवन में कुछ न कुछ परेशानियाँ आती हैं। लेकिन उस समस्या के समय जो लोग धैर्य से काम करते हैं। वहीं लोग जीवन में आगे बढ़ते हैं। श्रुति की समझदारी प्रेरणा दायक कहानी  best short story in hindi श्रुति एक पुलिस अधिकारी की बेटी थी। वह पढ़ने में काफी तेज थी तथा कक्षा में हमेशा प्रथम आती थी। उसके पिता सरकारी आवास न मिलने के कारण शहर के छोर पर किराए के मकान में रहते थे। वहीं पास में झुग्गी बस्ती थी जहां बहुत से गरीब परिवार रहते थे। वे सब मेहनत मजदूरी करके अपना जीवन यापन करते थे। इसी झुग्गी की एक महिला श्रुति के घर में काम करने आती थी। उसकी दस साल की एक लड़की थी जिसका नाम अंजू था। अंजू अक्सर अपनी मां के साथ श्रुति के घर पर आती थी। अंजू श्रुति के घर उसके साथ खेलती थी। इसलिए अंजू, श्रुति की सहेली बन गई थी। एक दिन श्रुति ने अंजू के स्कूल न जाने का कारण पूछा तो अंजू ने बताया की गर