मंगलवार, 21 मार्च 2023

पांच अनमोल वचन - five anmol vachan


 

नमस्ते दोस्तो स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग पर आज हम आपके लिए महान व्यक्तियों द्वारा बताए गए पांच पांच अनमोल वचन शेयर कर रहा हूं। जो की आपके लिए काफी फायदेमंद साबित होगा। 

दोस्तो जब भी हम अपने गंतव्य मार्ग की ओर अग्रसर होते है तो, हमारे सामने कई सारे समस्याएं पैदा होती हैं। ऐसे में हम उनका सामना भी पूरी दृण इच्छा से करते हैं। लेकिन इसके बावजूद भी हमे सफलता मिलने में देरी होती है तो हम हताश और निराश होने लगते हैं। ऐसे में हमे एक अतिरिक्त ऊर्जा की आवश्यकता होती हैं। यह हमे महान लोगो द्वारा बताए गए अनमोल वचन से मिल सकता है। ये महान लोग उन सभी समस्याओं का सामना कर चुके होते हैं। इसलिए वे बताते हैं कि इन समस्याओं का सामना किस प्रकार करना है। इसलिए वे इन प्रेरणा दायक अनमोल वचन बताए हैं जिससे की हम इन अनमोल वचन को अपने जीवन में अमल कर अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सके।


Swami Vivekanand anmol vachan । Satya anmol vachan 


  “लक्ष्य पर डटे रहो”

   “चूनौतियो का सामना करो”

  “शक्तिशाली बनो कमजोर नही” 

    “कर्म करो आलस्य त्यागो” 

“लक्ष्य के प्रति पूर्ण एकाग्र रहो”

 

Ashish patel anmol vachan । Five anmol vachan 


“इस तरह न कमाओ कि पाप हो जाए”

“इस तरह न बोलो कि क्लेश हो जाए”

“इस तरह न खर्च करो कि कर्ज हो जाए”

“इस तरह न चलो की देर हो जाए”

“इस तरह न जियो की जिंदगी बोर हो जाए” 


Chote panch anmol vachan । sabse acche anmol vachan 


“सुनो परंतु बोलो काम” 
“किसी को वचन देने में देर करे,लेकिन पूरा करने में जल्दी”
“बुरे व्यक्ति का साथ देना बुराई का बढ़ना है”
“इष्यालु को संसार में सुख नहीं मिलता”
“संगीत टूटे हृदय की दवा है”


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें