4 लाइन की कविता हिंदी में । four lines poem in hindi



दोस्तो आज हम आपके लिए जीवन से जुड़ी चार लाइन की कविता लेकर आए हैं। उम्मीद करता हूं कि यह आपके जीवन में एक नई ऊर्जा और उमंग लाए। दोस्तो यह कविता poetry आपको पसंद आए तो comment जरूर करें और हां इसे अधिक से अधिक लोगों तक शेयर जरूर करें धन्यवाद।


जीवन पर कविता - life poetry in hindi ।। Kavita on life 


मन ऐसा रखो की किसी को बुरा न लगे।
दिल ऐसा रखो कि किसी को दुखी न करें।
स्पर्श ऐसा रखो कि किसी को दर्द ना हो।
रिश्ता ऐसा रखो कि उसका अन्त ना हो।



ऊर्जावान कविता चार लाइन में - urjavan kavita 4 lines


“जीवन एक चुनौती है

हमेशा स्वीकार कीजिए 

संघर्ष कठिनाइयों से जूझते हुए

निरन्तर मेहनत बेशुमार कीजिए”


चार लाइन की प्रेरणा दायक कविता - 4 lines inspirational poem in hindi 


“इस तरह न कमाओ कि पाप हो जाए

इस तरह न बोलो की क्लेश हो जाए

इस तरह न खर्च करो कि कर्ज हो जाए 

इस तरह न चलो की देर हो जाए”


दोस्ती पर चार लाइन की कविता - 4 line friendship poem poetry in hindi

 

कुछ रिश्ते खुदा बनाते हैं,

कुछ रिश्ते लोग बनाते हैं,

पर दोस्त बिना रिश्ते के, 

हर रिश्ते को निभाते हैं।


रिश्ते पर चार लाइन की कविता - 4 line poem in hindi for family


“शील न हो तो ज्ञान व्यर्थ है
दया न हो तो हृदय व्यर्थ है
 प्रेम ना हो तो रिश्ता व्यर्थ है
संगीत ना हो तो गीत व्यर्थ है”



मोटिवेशनल कवित चार लाइन में - motivational 4 lines poetry in hindi


“सकारात्मक सोचिए 

आपकी जिंदगी बदल जायेगी 

जीवन अंधकार में है 

 थोड़ी सी रोशनी मिल जाएगी”


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.