रविवार, 21 नवंबर 2021

हास्य कविता - funny poem in hindi

जीवन में खुश रहना बहुत जरूरी है अगर आप अपने जीवन खुश रहते है तो आप किसी भी कार्य को एक नई ऊर्जा और उमंग के साथ करेंगे। वही अगर आप किसी भी कार्य को अधूरे मन से करते हैं तो इसका परिणाम भी अधूरा आता है। इसलिए जीवन में खुश रहना बहुत जरूरी है। 
आप खुश कैसे रह सकते है। इसके लिए आप मजेदार जोक्स अथवा फनी कविता पढ़ सकते हैं। तो दोस्तो आज हम आपको खुश करने के लिए ऐसे ही मजेदार कविता लेकर आए हैं।

 


Best funny poem in hindi ।। Comedy poem in hindi  ।। Funny poem


अपनो ने मुझको मारा,
गैरो में कहा दम था,
मेरी हड्डी भी टूटी वही,
जहां अस्पताल बंद था।

मुझे एम्बुलेंस में बिठाया,
जिसका पेट्रोल खत्म था,
मैं रिक्से पे लाया गया,
क्योंकि उसका किराया कम था।

मुझे डॉक्टरों ने उठाया, 
नर्सों में कहा दम था,
मुझे बिस्तर पर लिटाया गया,
जिसके नीचे बम था।

मुझे बम से उड़ाया,
गोली में कहा दम था,
मुझे अपनो ने मारा,
गैरो में कहा दम था।


Funny kavita।। Comedy poem in hindi।। Short funny poem in hindi 


आज के नेता खाते मेवा, कल के नेता के नेता करते सेवा।
आज के नेता भरते झोली, कल के नेता झेले गोली।
आज के नेता करे वाद-विवाद, कल के नेता करे गांधीवाद।
आज के नेता घर में सोते, कल के नेता जेल में सोते।
आज के नेता पैसा उडाते, कल के नेता पैसा बांटते।


आज के स्टूडेंट्स - funny poem in hindi ।। short funny poem


दो पन्नो की कापी लेकर कालेज पढ़ने जाते हैं,
रास्ते में मिल गये यार तो, थियेटर में घुस जाते हैं।

 टेरीकाट का पैंट देख लो, चश्मा आखों पर होगा,
व्हाइट शर्ट, रंगीन सूट, रुमाल मलमल का होगा।

लंच समय में बाहर जाकर, नम्बर दस सुलगाते है,
मुख में दबा पान का बीड़ा, चौराहे पर जाते हैं।

मां-बाप फूंके पैसा शौक नए फरमाते हैं,
यार दोस्तो को संग लेकर रोज घूमने जाते हैं।

लिखे खाक नही, पर फर्स्ट की आस लगाते हैं,
परीक्षाफल को देख झटपट, घर से भाग जाते हैं।

होकर निराश अभिभावक तब पेपर में ऐड छपवाते है,
हो जहां कही भी तुम, आ जाओ मजबूरी में बुलवाते है।

पेपर में पढ़कर ऐड तुरंत, खुशी-खुशी आते हैं,
मां-बाप की नही चिंता फिर वह जूते चमकाते है।

ठोकर खाकर भी ना सुधरे व्यर्थ ही समय गवाते है,
ठाठ-बाट हो ध्येय है उनका, जो स्टूडेंट्स कहलाते हैं।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें